Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025: राजस्थान के कई जिलों में 3 हजार से भी अधिक पदों महिला कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर सीधी भर्ती

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025: राजस्थान के कई जिलों में 3 हजार से भी अधिक पदों महिला कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर सीधी भर्ती होगी, जिसमें सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकतें हैं, जिसमें लड़कियां ओर सादी-सुदा महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

जिसमें राजस्थान के कई जिलों और पंचायतों में नई आँगनवाड़ी केंद्र खोलें जाएँगें, आवेदन के लिए महिला उम्मीदवार उसी जिलें के पंचायत से आवेदन कर पाएँगें जो जिस जिलें पचायत के निवासी हैं और उम्मीदवार का अधिकतम उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।

यदि आँगनवाड़ी के बारे में बात करें तो यह भारत के सभी राज्यों में महिला बाल विकास विभाग की और से चलने वाली सरकारी संस्था हैं, जिसमें 0 से 6 वर्ष के बच्चों को मुक्त शिक्षा और भोजन की सेवाएँ दी जाती हैं और जिसमें गर्भवती महिलाओं को भी लाभ दी जाती हैं।

यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, सिर्फ 10वीं और 12वीं पास इच्छुक महिला उम्मीदवार यदि आपके पंचायत में भर्ती आती हैं तो आवेदन जरूर करें और आवेदन की अंतिम तिथि की बात करें तो जिला अनुसार होती हैं जब जो जिलें में भर्ती आती हैं उसके अनुसार होती हैं, आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से भरा जाएँगा।

राजस्थान में वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में 1 हजार से भी अधिक नयें आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएँगें, जिसमें 6200 पदों से भी अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती की जाएँगी। नयें आंगनवाड़ी केन्दों को खोलने की कार्य 14 दिसम्बर तक विभाग को सुचना दी गई हैं। ऐसे जिलों और पंचायत में पहलें आंगनवाड़ी केंद्र खोलें जाएँगें जहाँ नहीं हैं।

Table of Contents

संगठन का नाममहिला बाल विकास विभाग (राजस्थान)
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसरकारी जॉब
पद का नामआंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और साथिन
जॉब स्थानराजस्थान के सभी जिला
नए आँगनवाड़ी खुलने की संख्या1 हजार
कुल पद6200 (सभी जिलों से)
शैक्षणिक योग्यता10वीं और 12वीं पास
वेतनपद अनुसार
आवेदन मोडऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwcdrajasthan.gov.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- 35 वर्ष
  • साथिन पद के आवेदन हेतू महिला का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और महिला शादीशुदा होना अनिवार्य हैं।
  • ST, SC, विधवा और तलाकशुदा महिला अधिकतम 40 वर्ष तक आवेदन कर सकतें हैं।
  • आवेदन की आरंभ तिथि- जिला अनुसार
  • आवेदन की अंतिम तिथि- अलग-अलग जिला अनुसार
  • फ्री
पद का नामशैक्षणिक योग्यता
कार्यकर्ता12वीं पास अनिवार्य।
सहायिका10वीं पास अनिवार्य।
साथिन10वीं पास अनिवार्य।
पद का नाममासिक वेतन
साथिन5,600 रुपया
सहायिका7,500 रुपया
आशा सहागिनी7,500 रुपया
कार्यकर्ता9,500 रुपया
जिला का नामकुल पदआवेदन की अंतिम तिथिडाऊनलोड नोटिफिकेशन
सीकरलगभग 11007 अप्रैल 2025टेलीग्राम चैनल में
जोधपुर35717 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
भीलवाड़ा19024 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
जयपुर2001 मार्च 2025टेलीग्राम चैनल
टोंक7028 फरवरी 2025टेलीग्राम चैनल
मूल्यांकनअंक
10th02
12th03
स्नातक04
पोस्ट ग्रेजुएट05
कार्यनुभव04
विधवा, तलाकशुदा महिला03
दिव्यांगजन02
BPL धारी02
NTT, SBTC, B.ed और नर्सिंग02
ANM और GNM03
RSCIT और PGDCA01
  • 10वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • 12वीं मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड / राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • BPL कार्ड
  • कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र
  • विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • विधवा / परित्यकता / तलाकशुदा प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • अन्य

उम्मीदवार का चयन प्रक्रिया मार्कशीट और मूल्यांकन के मेरिट बेस के आधार पर किया जाता हैं।

मूल्यांकन का मतलब हैं कि 10वीं और 12वीं के बाद आप जो बड़ी-बड़ी डिग्री कियें या फिर पहलें से कार्य का अनुभव हैं तो आपको चयन प्रक्रिया में अतिरिक्त लाभ मिलेगीं।

यदि दो उम्मीदवारों का मेरिट समान होता हैं तो, उम्र के आधार पर किया जाता हैं और यदि उम्र भी समान होता हैं तो नाम के अल्फावेट के आधार पर किया जाएँगा।

यदि किसी विधवा और तलाकशुदा के मेरिट में भी समान होता हैं तो उस स्थिति में भी उम्मीदवार का चयन उम्र और अल्फावेट के आधार पर ही किया जाता हैं।

उम्मीदवार को आँगनवाड़ी भर्ती पद के आवेदन करनें के लिए उम्मीदवार उसी जिला पंचायत का स्थायी निवासी होना चाहिए, जिस जिलें पंचायत में आँगनवाड़ी में भर्ती आई।

आँगनवाड़ी आवेदन फॉर्म ऑफलाइन के माध्यम से भरा जाएँगा।

  1. सबसे पहले आप अपने जिलें के महिला एवं बाल विकास (CDPO) कार्यालय में जाना हैं वहाँ से 2 फॉर्म प्राप्त करना हैं।
  2. फॉर्म को सही-सही भरना हैं और उसे दो फिफापे में अलग-अलग में फॉर्म के सभी जरूरी दस्तावेज के फोटोकॉपी को फॉर्म के संग्लन जरूर करें।
  3. आवेदन पत्र पूरी तरह हो जाने पर लिफापे के ऊपर अपना नाम, पता, पद, जरूरत अनुसार डाक टिकट और जहाँ आवेदन जमा करेगें वहाँ का पता जरूर लिखें।
  4. आप आवेदन अंतिम तिथि से पहलें अपने जिला के CDPO कार्यलय में जमा करें।
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (राजस्थान आँगनवाड़ी भर्ती 2025 से जुड़ी सवाल और जबाब)

Q. Rajasthan Anganwadi Bharti 2025 last date कब हैं?

Ans- राजस्थान में कई नयें आँगनवाड़ी और पुरानी आँगनवाड़ी में भर्ती जारी हैं जो जिला अनुसार अंतिम तिथि 19 जनवरी 2025 हैं।

Q. राजस्थान में वर्ष 2025 में कितने नयें आँगनवाड़ी केंद्र खुले जाएँगें?

Ans- वर्ष 2025 में राजस्थान में कुल 1 हजार से भी अधिक आँगनवाड़ी केंद्र खोले जाएँगे।

Q. राजस्थान आँगनवाड़ी भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा कितनी रखी गई हैं?

Ans- राजस्थान आँगनवाड़ी भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष रखीं गई हैं और यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो 40 वर्ष तक आवेदन कर पाएँगे।

Q. राजस्थान आँगनवाड़ी पदों के मासिक वेतन कितनी हैं?

Ans– राजस्थान में आँगनवाड़ी में साथिन पद का 5,600 रुपया, सहायिका पद का 7,500 रुपया, आशा सहागिनी पद का 7,500 रुपया और कार्यकर्ता पद का 9,500 रुपया मासिक वेतन के रूप में दिया जाता हैं।

More Latest Update-

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024-25:

Navodaya Vidyalaya Class VI Exam Admit Card Download 2024

Bima Sakhi Yojana Kya Hai और इसके फायदे

HP High Court Group C D Vacancy 2024

Leave a Comment