Rajasthan Narega Vacancy 2024-25 | राजस्थान महात्मा गाँधी नरेगा और से कुल 2600 पदों पर संविदा भर्ती निकाली

Rajasthan Narega Vacancy 2024-25 | राजस्थान महात्मा गाँधी नरेगा, और से कुल 2600 पदों पर संविदा भर्ती निकाली गई हैं, जिसमें दो तरह के पदों पर भर्ती होगीं पहला कनिष्ठ तकनिकी सहायक और दूसरा लेखा सहायक हैं। भर्ती विज्ञापन संख्या 21/2024, जिसकी ऑनलाइन आवेदन करनें की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2025 रखीं गई हैं और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष रखीं गई।

राजस्थान नरेगा भर्ती हेतू महिला और पुरुष दोनों आवदेन कर सकतें हैं, जिसमें दो तरह के पद रखें गए, एक टेक्निकल और दूसरा नॉन टेक्निकल। बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो टेक्निकल पद के लिए तो इंजियरिंग और नॉन टेक्निकल पद के स्नातक और कम्प्यूटर की मांग की गई हैं।

Table of Contents

विभाग का नाममहात्मा गाँधी मनरेगा (राजस्थान)
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसंविदा बेस (अस्थाई)
जॉब लोकेशनराजस्थान
कुल पद2600
पद का नामकनिष्ठ तकनिकी सहायक और लेखा सहायक
शैक्षणिक योग्यताइंजियरिंग और स्नातक, कम्प्यूटर
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तारीक06 फरवरी 2025
ऑफिसियल वेबसाइटrssb.rajasthan..gov.in
  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 21 वर्ष (01 जनवरी 2026 तक)
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 40 वर्ष
केटेगरीवर्ष की छूट
UR वर्ग के महिला उम्मीदवार5 वर्ष
ST, SC, OBC, EBC और EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवार5 वर्ष
ST, SC, OBC, EBC और EWS वर्ग के महिला उम्मीदवार10 वर्ष
Ex-Servicemen10 वर्ष
दिव्यांगजन5 वर्ष
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 08 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 06 फरवरी 2025
  • परीक्षा की तिथि:- 18 मई और 16 जून 2025
  • UR & OBC और EBC (क्रीमी लेयर):- 600 रुपया
  • OBC, EBC (नॉन क्रीमी लेयर) और ST, SC EWS:- 400 रुपया
  • सभी दिव्यांगजन:- 400 रुपया
पद का नामपदों की संख्याकेटेगरी वाइज पद डिटेल्स
कनिष्ठ तकनिकी सहायक2200(गैर अनुसूचित क्षेत्र):- UR- 731, SC- 319, ST- 240, OBC- 420, EBC- 100, EWS, 202, बारां जिला- 09 , दिव्यांग- 81, Ex-Servicemen- 253, Player- 40

(अनुसूचित क्षेत्र):- UR- 60, SC-09, ST- 110, दिव्यांग- 07, Ex-Servicemen- 22, Player- 04
लेखा सहायक400(गैर अनुसूचित क्षेत्र):- UR- 117, SC- 50, ST- 37, OBC- 65, EBC- 15, EWS, 31, बारां जिला- 01, दिव्यांग- 12, Ex-Servicemen- 39, Player- 06

(अनुसूचित क्षेत्र):- UR- 30, SC-04, ST- 50, दिव्यांग- 03, Ex-Servicemen- 10, Player- 01
कुल पद26002021+179+316+84=2600
पद का नामशैक्षणिक योग्यता
कनिष्ठ तकनिकी सहायककिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E. / B.Tech की डिग्री या सिविल इंजीनियरिंग या एग्रीकल्चरल से इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य।
लेखा सहायक
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री और कोई भी कंप्यूटर में डिप्लोमा।

राजस्थान महात्मा गाँधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के तहत कनिष्ठ तकनिकी सहायक और लेखा सहायक पद के लिए मासिक वेतन 16,900 रुपया प्रति माह दिया जाएँगा।

  • 10वीं, 12वीं और स्नातक के मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • इंजीनियरिंग डिग्री डिप्लोमा के प्रमाण-पत्र
  • कंप्यूटर प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • चरित्र प्रमाण-पत्र
  • ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेरिट लिस्ट

कनिष्ठ तकनिकी सहायक पद लेखा सहायक

  1. लिखित परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछें जाएँगें जिनमें सभी के अंक समान होंगे और कुल 3 घंटे का समय दिया जाएँगा।
  2. परीक्षा में पास होने के लिए कम-से-कम 40% अंक लाना अनिवार्य हैं और यदि आप ST, SC वर्ग के तो पास होने के लिए 35% अंक लाना अनिवार्य हैं।
  3. परीक्षा के दौरान गलत उत्तर देने पर 3 गलत उत्तर देने 1 सही उत्तर का नंबर काटा जाएँगा।
  • एक अभ्यर्थी दोनों पद हेतू अलग-अलग आवेदन कर सकतें हैं।
  • नरेगा का यह पद पूरी तरह से संविदा बेस हैं और कार्यकाल की बात करें तो 1 वर्ष या उससे अधिक या फिर परियोजना की समाप्ति तक रखा जा सकता हैं। इसके लिए अलग से कोई नोटिस के माध्यम से नहीं बताया जाएँगा।
  • सक्षम अधिकारी के पास उपलब्ध पदों की संख्या में घटा-बढ़ा और उक्त पदों कार्यरत को हटा देने का पूर्ण आदेश हैं।
  • अभ्यथी किसी भी राजकीय सेवा से अयोग्य घोषित नहीं किया हो या फिर अभ्यर्थी को किसी राजकीय सेवा अनुशासनत्मक के कारण हटाया गया नहीं हो।
  • अभ्यर्थी का नैतिक आचरण और पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं होने पर भी चयन नहीं किया जाएँगा।

राजस्थान भर्ती से जुड़ी भर्ती का ऑनलाईन करना चाहिए हैं तो आपके पास SSO ID भी होना अनिवार्य हैं।

Step 1. यदि आपने राजस्थान भर्ती का कोई फॉर्म आवदेन नहीं किए हैं तो एक बार OTR जरूर करें और यदि आपने OTR किएं तो आपको आवदेन शुल्क भी नहीं लगेगा।

Step 2. OTR की प्रक्रिया होने के बाद आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

Step 3. सफलता पूर्वक लॉगिन के Recruitment वाले ऑप्शन में क्लिक, क्लिक करनें के बाद सारी भर्ती की जानकारी दिखेंगी, आपको जिस के लिए आवदेन करना चाहते हैं उस भर्ती में क्लिक करें।

Step 4. फिर जरूरत के अनुसार सभी बेसिक जानकारी फील करके आगे बड़ें।

Step 5. फिर Next Step में जरुरी दस्तावेज़ को ऑपलोड करके फॉर्म को फाइनल Preview करें देखें और यदि कोई गलती हैं तो तभी सुधार करें।

Step 6. फिर फाइनल फीस Payment करके आवेदन फॉर्म प्रिंट आउट निकालें या सेव करकें अपने पास रखें।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा भर्ती 2025 से जुड़ी सवाल और जवाब)

Q. राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा भर्ती 2025 पद हेतू मासिक सैलरी कितनी हैं?

Ans:- राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा भर्ती 2025 पद हेतू आरंभ मासिक सैलरी 16,900 रुपया दी जाएंगी।

Q. राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा भर्ती 2025 में कुल पदों की संख्या कितनी हैं?

Ans:- राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा भर्ती 2025 में दोनों पोस्ट से कुल 2600 पद हैं।

Q. राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा भर्ती 2025 के लिए एक अभ्यर्थी दोनों पद के आवदेन कर सकतें हैं?

Ans:- हां, एक अभ्यर्थी कनिष्ठ तकनिकी सहायक पद और लेखा सहायक पद दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवदेन कर सकतें हैं।

More Latest Update-

Rajasthan Anganwadi Vacancy 2025

Bima Sakhi Yojana Kya Hai

UP RTE Free Admission 2025-26

Leave a Comment