Bima Sakhi Yojana Kya Hai: अब देश की ग्रामीण महिलाएँ को LIC की और से बीमा सखी योजना के तहत प्रति माह 7000 रुपया सरकार देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वरोजगार के लिए हरियाणा के पानीपथ से प्रधानमंत्री मोदी 9 दिसम्बर 2024 को बीना सखी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को बीमा एजेंट बनने का मौका दिया जाएँगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले महिलाओं को रोजगार मिल हो सकें। यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए ही बनाया गया हैं।
इस योजना के तहत महिलाओं को घर-घर जाके बिमा पॉलिसी खोलने की जागरूक करेंगी, जिसके लिए सरकार बीना सखी के रूप में काम कर रहीं महिलाओं को 3 वर्ष का ट्रेनिंग और तीनों वर्ष में प्रोत्साहन राशि दी जाएँगी, यदि प्रोत्साहन राशि की बात करें तो पहलें वर्ष 7 हजार रुपया प्रतिमाह, दूसरे वर्ष 6 हजार और तीसरे वर्ष 5 हजार की राशि और अच्छी प्रदर्शन करने पर 2100 रुपया का बोनस और कमीशन का लाभ भी दिया जाएँगा।
आरंभ में इस योजना में कुल 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में जोड़ा जाएँगा। इस योजना की आरंभ सबसे पहलें हरियाणा राज्य से की जाएँगी फिर धीरे-धीरे इस योजना को पूरे देश में फैलाया जाएँगा। इस योजना से जुड़ने के लिए ग्रामीण महिलाओं को जरूरी दस्तावेज के साथ ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन करना होगा।
Table of Contents
Bima Sakhi Yojana 2024: सभी नोटिफिकेशन ओवरव्यू
संगठन का नाम | केंद्र सरकार द्वारा |
आर्टिकल के प्रकार | सरकारी योजना |
योजना का नाम | बीमा सखी योजना |
योजना का प्रकार | रोजगार प्रदान करना |
योजना की राशि | 7000, 6000, 5000 प्रतिमाह |
शुरूआती चरण में लाभार्थी की संख्या | 35 हजार |
कुल लाभार्थी | 2 लाख |
योजना की शुभारंभ | 9 दिसम्बर 2024 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | vidyalakshmi.co.in |
Bima Sakhi Yojana 2024: महत्वपूर्ण तारीक
- योजना का शुभारंभ की तिथि:- 9 दिसम्बर 2024
- आवेदन की आरंभ तिथि:- 10 दिसम्बर 2024
- आवेदन मोड:- ऑनलाइन
Bima Sakhi Yojana 2024: उम्र सीमा
- न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष
- अधिकतम उम्र सीमा:- 70 वर्ष
Bima Sakhi Yojana 2024: शैक्षणिक योग्यता
LIC बीमा सखी योजना आवेदन कर रहें सभी महिलाएँ कम-से-कम 10वीं (मेट्रिक) पास करना अनिवार्य हैं।
Bima Sakhi Yojana 2024: का लाभ
इस योजना के तहत देश कई ग्रामीण बेरोजगार महिलाएँ को रोजगार का अवसर मिलेगा। यदि इस योजना के तहत चयनित महिला को बीमा एजेंट के रूप में कार्य करने का मौका मिलेगा और सरकार के तरफ से इस योजना में कार्य कर रहीं महिलाएँ को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएँगी।
इस योजना में चयनित महिलाएँ को 3 वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएँगी, जिसमें बीमा से अधिक-से-अधिक लोगों को जैसे जोड़ें काम के बारे में बताया जाएँगा।
बीमा सखी योजना के रूप में कार्य कर रहीं महिलायें को 3 वर्षों तक प्रोत्साहन राशि भी दी जाएँगी, जिसमें पहलें वर्ष 7000 रुपया प्रतिमाह, दूसरे वर्ष 6000 रुपया और तीसरे वर्ष 5000 रुपया प्रतिमाह और इसके अलावे प्रदर्शन के अनुसार 2100 रुपया तक बोनस और कमीशन भी दिया जाएँगा।
इस योजना के तहत आप कुल जोड़कर 48 हजार तक इनकम बना सकतें हैं।
इस योजना के अंतर्गत जो महिलाएँ स्नातक उत्तीर्ण हैं वह विकास अधिकारी भी बन सकती हैं।
Bima Sakhi Yojana 2024: नियम और शर्तें
- बिमा एजेंट द्वारा बेचे गएँ 65% बीमा ऐसे हो जो, अगले साल भी लगातार बने रहें।
- बीमा सखियों को स्थाई कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाएँगा।
- तीन वर्ष के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को बंद कर दिया जाएँगा, तब सिर्फ बोनस और कमीशन का राशि ही मिलेगा।
- यदि कोई बिमा सखी बनने के बाद पॉलिसी नहीं सेल करतें हैं तो, आपको मिलने वालें प्रोत्साहन राशि पर रोक भी लग सकती हैं।
- इस योजना से सिर्फ महिला उम्मीदवार ही जुड़ सकतें हैं।
Bima Sakhi Yojana 2024: आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज
सभी जरूरी दस्तावेज को सेल्फ अटेस्टेड कर ही दें:-
- मेट्रिक मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- मेल id
Bima Sakhi Yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बिमा सखी योजना से जुड़ने के लिए LIC के ऑफिसियल वेबसाइट में आना होगा या फिर आपको ऑनलाइन अप्लाई का लिंक भी मिल जाएँगा।
ऑनलाइन वाले लिंक पर क्लिक पर एक नया खाली पेज खुलेगा, उसमें कुछ बेसिक जानकारी भरकर सम्बिट करना हैं।
फॉर्म सम्बिट करने के बाद आप जो जिला और ऑफिस का चयन कियें हैं उस नजदीकी ऑफिस में आपका आवेदन जाता हैं और वहाँ के HR हेड से आपके पास कॉल आएंगा या फिर अधिक जानकारी के लिए नजदीकी LIC ऑफिस से संम्पर्क कर सकतें हैं।
Bima Sakhi Yojana 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स
Online Apply | Click Here |
Download Notification English | Click Here |
Download Notification Hindi | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ. बिमा सखी योजना से जुड़ें सवाल और जबाब-
Q. बीमा सखी योजना के लिए कौन आवेदन नहीं कर सकतें हैं?
Ans:- बीमा सखी योजना के लिए जो सरकारी जॉब में या उसके परिवार में कोई सरकारी जॉब में वे लोग इस योजना का लाभ नहीं लें पाएँगें या कोई पहलें से LIC के एजेंट हैं वे लोग भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएँगें।
Q. बीमा सखी योजना का शुभारंभ कब और कंहाँ से हुआ?
Ans:- बीमा सखी योजना का शुभारंभ 9 दिसम्बर 2024 को हरियाणा के पानीपत से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
Q. बीमा सखी योजना द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि कितनी हैं?
Ans:- बीमा सखी योजना द्वारा 3 वषों तक प्रोत्साहन राशि की जाएँगी, जिसमें पहले वर्ष 7 हजार, दूसरे वर्ष 6 हजार और तीसरे वर्ष 5 हजार तक दी जाएंगीं।
More Latest Update:-
UP Jhansi Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024