Karnal District Court Clerk Vacancy 2024: हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट में 50 पदों में क्लर्क की भर्ती निकाली गई

Karnal District Court Clerk Vacancy 2024: हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट में 50 पदों में क्लर्क की भर्ती निकाली गई, जिसकी आवेदन करनें की अंतिम तिथि 24 दिसम्बर 2024 रखा गया हैं। करनाल कोर्ट की यह क्लर्क की भर्ती एडहॉक के आधार पर निकाली गई हैं, मतलब सरकार जब तक रखना चाहती हैं तब तक रखेगीं या परमानेंट होने तक।

इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकतें हैं और आप भारत के किसी भी किसी भी राज्य के निवासी हैं, आप आवेदन कर सकतें हैं। यदि योग्यता की बात करें तो आप किसी-भी विषय से स्नातक किएँ हैं तो आप इस पद के लिए पात्र हैं, इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीक से पहलें आवेदन जरूर करें।

Table of Contents

विभाग का नामचडीगढ़ हाई कोर्ट (हरियाणा)
आर्टिकल के प्रकारजॉब लेख
जॉब के प्रकारसंविदा बेस (अस्थाई)
कुल पद50
पद का नामक्लर्क
शैक्षणिक योग्यतास्नातक
जॉब लोकेशनकरनाल (हरियाणा)
आवेदन की अंतिम तिथि24 दिसम्बर 2024
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटkarnal.dcourts.gov.in

Karnal District Court Clerk Vacancy 2024: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा- 48 वर्ष
  • आवेदन आरंभ तिथि:- 05 दिसम्बर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 24 दिसम्बर 2024
Karnal District Court Clerk Vacancy 2024: आवेदन शुल्क
  • NA
पद का नाम URSCBC 1BC 2PWDESM (UR)ESM (SC)ESM (BC 1) ESM (BC2)कुल पद
क्लर्क248542222150
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता मासिक वेतन
क्लर्ककिसी-भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक और 10वीं कक्षा में हिंदी विषय का अध्ययन अनिवार्य।25,500 रुपया
  1. लिखित परीक्षा लिया जाएँगा, जिसमें 50 नंबर का इंग्लिश और 50 नंबर का सामान्य ज्ञान से पूछा जाएँगा, जिसमें से दोनों पेपर में क्वालीफाई के 33-33 नंबर लाना अनिवार्य हैं।
  2. अभ्यर्थी द्वारा लिखित परीक्षा में 40% अंक लाना अनिवार्य और कंप्यूटर टाइपिंग में 30 वर्ड प्रति मिनट के स्पीड से टाइपिंग करना अनिवार्य हैं।
  3. लिखित परीक्षा की तारीक और समय आपको ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से बताना जाएँगा।

Karnal District Court Clerk Vacancy 2024: आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं के मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
  • स्नातक का मार्कशीट
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • न्यू रंगीन पासपोर्ट फोटो
  • डाक-टिकट

सबसें पहले आवेदन फॉर्म को सही-सही भरना हैं और उसमें एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना हैं, उस आवेदन फॉर्म के साथ सारा जरूरी दस्तावेज के फोटोकॉपी को सेल्फ अटेस्टेड करके लगाना हैं।

तैयार दस्तावेज को एक लिफापा में डालके, लिफापे के एक तरह अपना नाम, पता और पद का नाम और एक तरफ जिस पतें में भेजना वहाँ का पता लिखना हैं साथ में डाक टिकट लगाना अनिवार्य हैं।

पूर्ण तैयार दस्तावेज आवेदन को करनाल जिलें के विभाग के पतें पर स्पीड पोस्ट या फिर आप खुद हाथों-हाथों जमा कर सकतें हैं।

आवेदन भेजने का पता- Judicial Courts Complex, Sector-12, Karnal (24 दिसम्बर 2024, शाम 5 बजें तक)

Download FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती से जुड़े सवाल और जबाब-

Q. हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती में कुल कितनें पदों में भर्ती निकाली गई हैं?

Ans- हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती में कुल 50 पदों में भर्ती निकाली गई हैं?

Q. हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती आवेदन करनें की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans- हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती की आवेदन करनें की अंतिम तिथि 24 दिसम्बर 2024 शाम 5 बजें तक हैं।

Q. हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती की मासिक सैलरी कितनी हैं?

Ans- हरियाणा के करनाल जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती की मासिक सैलरी 25 हजार 500 रुपया हैं?

More Latest Update-

HP High Court Group C D Vacancy 2024

Bihar Free Hostel Scheme 2024

National Health and Family Department Vacancy 2024

Leave a Comment