HP High Court Group C D Vacancy 2024: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, चौकीदार और सफाईकर्मी अन्य 187 पदों पर भर्ती निकाली

HP High Court Group C D Vacancy 2024: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, चपरासी, चौकीदार और सफाईकर्मी अन्य कुल 187 पदों पर भर्ती निकाली गई, जिनका भर्ती विज्ञापन संख्या:- DJ-Misc. / 2024 हैं और आवेदन ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 हैं, जिसमें उम्मीदवार अधिकतम 45 वर्ष तक आवेदन कर पाएंगें।

अभ्यर्थी पुरे भारत से आवदेन कर सकतें हैं, यदि आवदेन हेतू शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, अगल-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की माँग रखी गई हैं, न्यूनतम 10वीं पास उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगें। सभी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तारिक से पहलें ऑनलाइन आवेदन जरूर करें।

विभाग का नामहिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसरकारी ओर संविदा बेस
जॉब लोकेशनहिमाचल प्रदेश
कुल पद187
पद का नामक्लर्क, स्ट्रोनोग्राफर, चपरासी, ड्राइवर, चौकीदार ओर सफाई कर्मचारी आदि
शैक्षणिक योग्यतापद अनुसार
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तारीक31 दिसम्बर 2024
ऑफिसियल वेबसाइटhphighcourt.nic.in

HP High Court Group C D Vacancy 2024: उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 45 वर्ष
  • सिर्फ हिमाचल प्रदेश उम्मीदवार को ST, SC, OBC, PWD ओर HP सरकारी कर्मचारी को 5 साल की उम्र में छूट दी जाएंगी।

HP High Court Group C D Vacancy 2024: महत्वपूर्ण तारीक

  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 30 नवम्बर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 31 दिसंबर 2024
  • फीस जमा की अंतिम तिथि:- 31 दिसंबर 2024
  • आवेदन का तरीका:- ऑनलाईन
HP High Court Group C D Vacancy 2024: आवेदन शुल्क
  • UR:- 348 रुपया
  • OBC, ST, SC, EWS और PH:- 198 रुपया

क्लर्क (कुल 63 पद)-

CategoryClear-CutAnticipatedTotal
UR18422
SC06208
ST02002
OBC08109
EWS02002
PH06006
Total No.420749
CategoryTotal
UR7
SC2
OBC3
EWS2
Total No.14

स्ट्रोनोग्राफर (कुल 63 पद)-

CategoryTotal
UR2
SC5
ST3
OBC8
EWS1
PH3
Total No.22
CategoryClear-CutAnticipatedTotal
UR718
SC8008
ST1001
OBC6006
EWS4004
PH3003
Total No.290130

ड्राइवर परमानेंट (कुल 6 पद)-

CategoryClear-CutAnticipatedTotal
UR404
SC1001
OBC0101
Total No.50106

चौकीदार, चपरासी, सफाई कर्मचारी और ऑडरली (कुल 66 पद)-

CategoryClear-CutAnticipatedTotal
UR23831
SC13215
ST0202
OBC7209
EWS6006
PH1001
Total No.501464
CategoryTotal
UR1
SC1
Total No.02
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
क्लर्क1. किसी-भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक कंप्यूटर का बेसिक जानकारी जैसे:- कम्प्यूटर चलाना, ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान, टाइपिंग और प्रिंट आउट निकालना।
2. R&P नियम 2022 के अनुसार स्क्रीनिंग टेस्ट, लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
3. उम्मीदवारों को अंग्रेजी (सॉफ्टवेयर द्वारा) में 30 वर्ड प्रति मिनट और हिन्दी (कृति देव 10) में 25 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा, स्क्रीन टेस्ट पास करने के बाद लिखित परीक्षा भी देना अनिवार्य हैं।
स्ट्रोनोग्राफरकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से 50% अंकों के साथ स्नातक पास होना अनिवार्य।

केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर कर सकेंगें जो, इन चार में से दों पात्रता मापदंडों को पूरा करेगें।

1. उम्मीदकर मेट्रिक में 75% अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य।
2. उम्मीदवार को 12वीं एग्जाम में 75% अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य।
3. उम्मीदवार को स्नातक में 60% अंक या उससे अधिक अंक लाना अनिवार्य।
उम्मीदवारों को अपने पोस्ट-ग्रेजुएशन में ग्रेजुएशन के बाद कोई भी मान्यता प्राप्त डिग्री शामिल हैं, जैसे:- LLB, Med या इसके बराबर कोई डिग्री।
* अँगेजी आशुलिपि में 80 शब्द प्रति मिनट की गति से होना अनिवार्य तथा एग्जाम कंप्यूटर पर आधारित की जाएगी।
* कंप्यूटर में अँग्रेजी (सॉफ्टवेयर) टाइपिंग 40 वर्ड प्रति मिनट के स्पीड से टाइपिंग करना अनिवार्य।
* कंप्यूटर में कृति देव फॉण्ट को उपयोग करके 30 वर्ड प्रति मिनट के स्पीड से टाइपिंग करना अनिवार्य।
* शर्त यह हैं कि टाइपिंग टेस्ट में इस्तेमाल की गई सामग्री के दौरान सिर्फ 10% गलतियाँ ही माफ़ हैं, 10% से गलतियाँ करने पर आपको आयोग्य घोषित कर दिया जाएँगा।
* ज्वाइन के बाद अभ्यर्थियों को परिवीक्षा अवधि के दौरान आशुलिपि परीक्षा पास करना अनिवार्य।
ड्राइवर1. अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करना अनिवार्य हैं।
2. उम्मीदवारों के पास कम-से-कम 3 साल LMV के लिए मान्य ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य और कम-से-कम 3 वर्षों के लिए LMV ड्राइविंग करने का अनुभव होना अनिवार्य।
3. R&P नियम 2022 के अनुसार स्क्रीनिंग जाँच, ड्राइविंग में दक्षता परिक्षण और दस्तावेज सत्यापन होगा।
4. उन अभ्यथियों की प्राथमिकता दी जाएँगी, जिन्हें ओटोमोबाइल और मैकेनिकल का अच्छा जानकारी हो।
चौकीदार, चपरासी, सफाई कर्मचारी और ऑडरली1. अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा पास होना अनिवार्य।
2. दस्तावेज सत्यापन के उम्मीदवारों को 1:3 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएँगा, जिसकी गणना 10+2 में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के अनुसार की जाएँगी, जिसकी गणना 85 अंकों में की जाएँगी।
3. अंतिम मेरिट लिस्ट शैक्षणिक योग्यता और मूल्यांकन में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएँगा।
4. अभ्यर्थियों की भर्ती प्राधिकारी द्वारा सिविल एवं सत्र प्रभाग में किसी भी आवेदित पद पर नियुक्त किया जा सकता हैं।
HP High Court Group C D Vacancy 2024: मासिक वेतन
पद का नाम मासिक वेतन
क्लर्क20,200 से 64000 रुपया (लेवल 3)
स्ट्रोनोग्राफर25,600 से 81,200 रुपया (लेवल 6)
ड्राइवर21,300 से 67,800 रुपया (लेवल 5)
चौकीदार, चपरासी, सफाई कर्मचारी और ऑडरली18,000 से 56,900 रुपया (लेवल 1)
सभी अस्थाई पदहिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया वेतन।

HP High Court Group C D Vacancy 2024: आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज

  • मैट्रिक, इंटर सभी कोर्स का मार्कशीट ओर प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • अनुभव प्रमाण-पत्र (यदि हो तो)
  • पासवर्ड फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

HP High Court Group C D Vacancy 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसें करें?

Step 1. सभी पदों के लिए अलग-अलग ऑनलाईन करनें का लिंक दिया गया हैं।

Step 2. आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहतें हैं उस लिंक पर क्लिक करें, उसकें बाद सबसें पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, अपना बेसिक जानकारी, मोबाइल नंबर ओर मेल आईडी डालकर सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन करें, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर ओर पासवर्ड प्राप्त होगा।

Step 3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर ओर पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना हैं।

Step 4. लॉगिन करनें के बाद अपनी सही-सही बेसिक जानकारी भरना है।

Step 5. Next स्टेप में फोटो ओर हस्ताक्षर अपलोड करना हैं।

Step 6. अंत में ऑनलाईन फीस जमा करना हैं ओर फाइनल एप्लीकेशन का प्रिंट अपने पास रखें।

Online Apply ClerkClick Here
Online Apply Stenographer Click Here
Online Apply Driver Click Here
Online Apply Chokidar, Chaprasi, Safae कर्मचारी और Orderly Click Here
Download Notification Click Here
Official WebsiteClick Here

More Latest Update-

Railway SI Admit Card Download 2024

Bihar Free Hostel Scheme 2024

National Health and Family Department Vacancy 2024

Leave a Comment