Bihar Free Hostel Scheme 2024: बिहार के पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को मिलेंगी फ्री छात्रावास और अन्य सुविधा

Bihar Free Hostel Scheme 2024: बिहार के पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को मिलेंगी फ्री छात्रावास और अन्य सुविधा। बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए लगभग बिहार के सभी जिलों में फ्री छात्रावास, ऑनलाइन क्लास, कंप्यूटर और फ्री wifi जैसी अन्य सुविधा दी जा सकती हैं, जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के माध्यम से इस फ्री योजना का लाभ लें सकतें हैं।

इस योजना के तहत पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं को अच्छे एजुकेशन माहौल में पढ़ने का मौका मिलता हैं। इस योजना के तहत जिलों में कम-से-कम 100-100 बेड के 2 छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करायी जाती हैं, जिसमें कुल 200 छात्रों का रहने की व्यवस्था की गई हैं।

पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास होती हैं, जिसमें 100 छात्र की सुविधा उपलब्ध करायी जाती हैं और जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास होती हैं, जिसमें भी 100 छात्र की सभी फ्री छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करायी जाती हैं। वर्तमान में यह फ्री छात्रावास की सुविधा बिहार के 36 जिलों में उपलब्ध हैं, सिर्फ सिवान और खगड़िया को छोड़ कर।

विभाग का नामपिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
आर्टिकल का नामसरकारी योजना
आर्टिकल के प्रकारफ्री छात्रावास
केटेगरी के नामBC और EBC छात्राओं के लिए
जिला अनुसार सीटों की संख्या200
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
हेल्पलाइन लाइन नंबर0612-2215406
ऑफिशियल वेबसाइटbcebconline.bih.nic.in

Bihar Free Chhatrawas Yojna 2024: आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज

  • वर्तमान कोर्स का नामांकन रसीद
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Free Chhatrawas Yojna 2024: इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत छात्र/छात्राओं को फ्री छात्रावास के अलावे कई ओर लाभ दी जाति हैं जैसे:-

इस योजना के तहत छात्रावास में रहने वाले सभी छात्र/छात्राओं को योजना की और 1000 रुपया प्रतिमाह अनुदान राशि की रूप दी जाती हैं और इसके अलावे सभी छात्र/छात्राओं को भोजन के रूप खाद्यान्न भी दी जाति हैं।

इस योजना के तहत सभी छात्र/छात्राओं को प्रतिमाह 15 किलों अनाज (9 किलों चावल और 6 किलों गेहूँ) दी जाति हैं।

Bihar Free Chhatrawas Yojna 2024: छात्रावास में मिलनें वालें सभी सुविधाएं
  • फ्री आवास
  • बेड सेट
  • ऑनलाइन स्मार्ट क्लास
  • पुस्तकालय, मैगजीन ओर न्यूज पेपर की सुविधा
  • कंप्यूटर ओर वाईफाई की सुविधा
  • खेल-कूद करनें की समान
  • भोजन के लिए मेस
  • 24 घंटे बिजली की सुविधा (जनरेटर की उपलब्धता)
  • साथ में विकास के क्षेत्र में मोटिवेशन क्लास भी दी जाएंगी।

Bihar Free BC EBC Chhatrawas Yojna 2024: फ्री छात्रावास के लिये आवेदन कौन कर सकता हैं?

इस योजना का लाभ लेनें के लिए, ऐसे छात्र/छात्रएं जो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा केटेगरी के अंतर्गत आते हैं और अपने के अंतर्गत किसी सरकारी संस्थान या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ाई कर रहें हैं, ऐसे छात्र/छात्राएँ जिला के कल्याण पदाधिकारी या छात्रावास अधीक्षक से संम्पर्क करकें योग्य छात्र आवेदन कर सकतें हैं।

पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के फ्री छात्रावास के आवेदन के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से यह प्रक्रिया करना होगा। आपकों जिला कल्याण विभाग या फिर छात्रावास के निवास स्थल में जाकर आवेदन की पूरी प्रक्रिया समझना होगा कि, आवेदन की तारिक कब निकलती हैं और आवेदन करनें के लिए क्या करना होगा।

Download Short NotificationClick Here
Download NotificationClick Here
Official Website Click Here

FAQ. (BC और EBC फ्री छात्रावास से जुड़े सवाल ओर जवाब)

Q. बिहार के पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा फ्री छात्रावास के तहत कितने रूपये का अनुदान राशि मिलती हैं?

Ans:- बिहार के पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा फ्री छात्रावास के तहत 1000 रूपये का अनुदान राशि ओर 15 किलों अनाज भी दी जाति हैं।

Q. बिहार के पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा फ्री छात्रावास का आवेदन का तरीका?

Ans:- बिहार के पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा फ्री छात्रावास का आवेदन का तरीका ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता हैं, इसके लिए आपको जिला कल्याण विभाग या जिला छात्रावास अधीक्षक से मिलकर आवेदन का पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं।

FAQ. बिहार के प्रत्येक किलों में पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा फ्री छात्रावास के तहत कितने छात्र/छात्राओं को फ्री छात्रावास की सुविधा दी जाति हैं?

Ans:- बिहार के प्रत्येक किलों में पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा फ्री छात्रावास के तहत 200 छात्र/छात्राओं को फ्री छात्रावास की सुविधा भी जाति हैं। यह योजना अभी बिहार के 36 जिलों में चलाई जाति हैं।

More Larest Update-

National Health and Family Department Vacancy 2024

Re Open Bihar Matric/Inter Pass Scholarship Online 2024

Union Bank LBO Admit Card Download 2024

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024

UP Deoria Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024

Leave a Comment