National Health and Family Department Vacancy 2024: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की और से कुल 27 पदों पर भर्ती आई

National Health and Family Department Vacancy 2024: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की और से कुल 27 पदों पर भर्ती आई, जिसका ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 हैं। यह जॉब ग्रुप C लेवल की भर्ती हैं, इसमें महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों आवेदन कर सकतें हैं और आप भारत के किसी भी राज्य से आवेदन कर सकतें हैं।

यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखीं गई हैं और उम्मीदवार अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष तक आवेदन कर सकतें हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहलें से ऑनलाइन आवेदन जरूर करें।

Table of Contents

विभाग का नामस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसरकारी जॉब
कुल पद27
पद का नामसहायक, तकनीशियन और प्रयोगशाला परिचर
आवेदन की अंतिम तिथि11 दिसंबर 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटnioh.org

National Health and Family Department Vacancy 2024-उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 30 वर्ष
पद का नाम अधिकतम उम्र सीमा
सहायक30 वर्ष
तकनीशियन28 वर्ष
प्रयोगशाला परिचर25 वर्ष

National Health and Family Department Vacancy 2024-महत्वपूर्ण तारीक

  • आवेदन आरंभ तिथि:- 21 नवम्बर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 11 दिसंबर 2024
National Health and Family Department Vacancy 2024-आवेदन शुल्क
  • UR/OBC/EWS:- 1000 रुपया (नॉन रिफंडेबल)
  • ST/SC/PWD/Ex-Servicemen और महिला उम्मीदवार:- 500 रुपया
पद का नाम URSCSTOBCEWSपदों का संख्या
सहायक02000002
तकनीशियन070202050319
प्रयोगशाला परिचर0200200206
कुल योग 11 02 04 05 05 27
पद का नाम शैक्षणिक योग्यतामासिक वेतन
Assistant1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से कम-से-कम तीन वर्ष का स्नातक की डिग्री।
2. कंप्यूटर में कार्य करने के लिए Ms Office और Power Point का ज्ञान होना अनिवार्य।
34,400 से 1,12,400 रुपया (लेवल 6)
Technicianसरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 55% अंकों के साथ साइंस विषय से 12वीं पास तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी /कंप्यूटर/केमिकल टेक्नोलॉजी/औद्योगिक सुरक्षा से कम-से-कम एक वर्ष का डिप्लोमा।19,900 से 63,200 रुपया (लेवल 2)
Laboratory Attendantसरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं पास और सरकारी मान्यता प्राप्त/अनुमोदित/पंजीकृत/प्रयोगशाला में एक वर्ष का कार्य अनुभव या संबंधित क्षेत्र में ITI या सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी ट्रेड प्रमाण-पत्र।18,000 से 56,900 रुपया (लेवल 1)

सभी अभीर्थी को ऑनलाइन आवेदन करतें समय सभी जरूरी दस्तावेज को सेल्फ अटेस्टेड करकें अपलोड करना जरूरी हैं।

  • 10वीं, 12वीं से लेकर सभी योग्यता की मार्कशीट और मूल प्रमाण-पत्र अनिवार्य हैं साथ ही किसी भी विषय में डिप्लोमा और कंप्यूटर ज्ञान का प्रमाण-पत्र।
  • जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र।
  • आधार कार्ड
  • वर्किंग एक्सपीरियंस का प्रमाण-पत्र।
  • आयु में छूट का दावा करनें वाले अभ्यर्थी को अनुभव का प्रमाण-पत्र।
  • EWS उम्मीदवारों के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र।
  • ST/SC/OBC/PWD/ESM अभ्यर्थी के लिए जाति प्रमाण-पत्र अनिवार्य हैं।
National Health and Family Department Vacancy 2024-चयन प्रक्रिया
  1. सभी पदों के चयन हेतू लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएँगा।
  2. 100 प्रश्न 100 नंबर का होगा जो, एक प्रश्न एक नंबर का होगा और यदि एक गलत उत्तर देते हैं तो 0.25 अंक काटे जाएंगें और एग्जाम का समय 2 घंटे का होगा।
  3. लिखित परीक्षा के अलावे स्किल जाँच और मेडिकल जाँच भी होगा।

National Health and Family Department Vacancy 2024-एग्जाम सिलेबस

विषय प्रश्नों की संख्या
सामान्य ज्ञान25 अंक
रीजनिंग25 अंक
गणित25 अंक
इंग्लिश25 अंक
कुल अंकों की संख्या 100 अंक
  • उम्मीदवारों द्वारा पुरा किए गएँ सभी योग्यता के बावजूद भी यह निर्णय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय लेगा की लिखित परीक्षा के लिए किसें बुलाना हैं।
  • उपयुक्त सीटों में पदों की संख्या को घटाया बढ़ाया जा सकता हैं।
  • इस भर्ती से जुड़ें ऑनलाइन आवेदन से लेकर ज्वाइन तक सभी जानकारी के लिए हमारी ऑफिसियल वेबसाइट से जुड़ें रहें।
  • एक आवेदन एक से अधिक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।
  • इन नियमों और शर्तों से उत्पन्न होने वाले कोई भी विवाद अमहदाबाद क्षेत्राधिकारी के अधीन होगा।

Step 1. अभ्यर्थी सबसे पहले अपना मोबाइल, ईमेल और बेसिक जानकारी फिल करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।

Step 2. रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक होने के लॉगिन करें फिर सारी जानकारी सही-सही भरें।

Step 3. इसके बाद जरूरत सभी सेल्ट अटेस्टेड के साथ दस्तावेज को अपलोड करें।

Step 4. ऑनलाइन पेमेंट जमा करें।

Step 5. ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा होने के बाद फाइनल एप्लीकेशन को प्रिंट जरूर करें।

Online ApplyAssistant

Technician

Laboratory Attendant
Download Notification EnglishClick Here
Download Notification HindiClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भर्ती 2024 से जुड़ें सवाल और जबाब)

Q. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भर्ती 2024 आवेदन की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans:- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भर्ती 2024 आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 रखीं गई हैं?

Q. National Health and Family Department Vacancy 2024 में कुल पदों की संख्या कितनी हैं?

Ans:- National Health and Family Department Vacancy 2024 में कुल पदों की संख्या 27 हैं?

Q. लेटेस्ट जॉब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भर्ती 2024 क्या हैं?

Ans:- अहमदाबद की और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भर्ती 2024 में 3 पोस्ट और कुल पदों 27 में भर्ती निकाली हैं।

More Latest Jobs-

Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024

UP Shahjahanpur Kasturba Gandhi Residential Girls School Vacancy 2024

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024

Leave a Comment