Purnea University Session 2024-2028 Part 1 Admid Card Download: पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा सेशन 2024-28 और प्रोमेटेड छात्र 2023-27 के लिए भी एडमिड कार्ड जारी कर दिया गया हैं। पार्ट 1 में एडिमशन लिए हैं, जिनका सेशन 2024-2028 हैं, ऐसे छात्रों का परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिया हैं और साथ में उन छात्रों का भी प्रवेश-पत्र जारी किया गया जो बैक सेशन का हैं, जिनका सेशन 2023-27 था और किसी भी विषय में फ़ैल हो चूका था, ऐसे भी छात्र अपना एडमिड कार्ड डाउनलोड करकें एग्जाम दें सकतें हैं।
ऐसे छात्र इस आर्टिकल को फॉलो करके नीचे दिए लिंक के माध्यम से पूर्णिया यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट से आपने प्रवेश-पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
Table of Contents
Purnea University Session 2024-2028 Part 1 Admid Card Download: नोटिफिकेशन ओवरव्यू
विभाग का नाम | पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया |
आर्टिकल के नाम | UG सेशन 2024-28 पार्ट वन एग्जाम |
आर्टिकल के प्रकार | एडमिड कार्ड डाउनलोड |
एडमिड कार्ड जारी की तिथि | 23 नवम्बर 2024 |
एग्जाम का नाम | UG पार्ट वन |
एग्जाम आरंभ की तिथि | 27 नवम्बर 2024 |
एडमिड कार्ड डाउनलोड का तरीका | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 06454-223223 |
ऑफिसियल वेबसाइट | purneauniversity.ac.in |
Purnea University Session 2024-2028 Part 1 Admid Card Download: परीक्षा की तारीक
- परीक्षा आरंभ की तिथि- 27 नवम्बर 2024
- परीक्षा की अंतिम तिथि- 10 दिसम्बर 2024
Purnea University Session 2024-2028 Part 1 Admid Card Download: प्रवेश-पत्र जारी की तिथि
- प्रवेश-पत्र जारी की तिथि:- 23 नवम्बर 2024
- प्रवेश-पत्र डाउनलोड की अंतिम तिथि:- 26 नवम्बर 2024
Purnea University Session 2024-2028 Part 1 Admid Card Download: प्रवेश-पत्र डाउनलोड हेतू जरूरी दस्तावेज
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासपोर्ट
Purnea University Session 2024-2028 Admid Card Download: प्रवेश-पत्र की महत्वपूर्णता
किसी-भी एग्जाम के लिये के लिए प्रवेश-पत्र की बहुत महत्वपूर्णता होती हैं, एडमिड कार्ड और पहचान-पत्र के बिना आपको एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती हैं, इसलिए सभी छात्र अपने साथ एडमिड कार्ड की फोटो कॉपी और एक पहचान पत्र अपने साथ जरूर रखें।
Purnea University Session 2024-2028 Part 1 Admid Card Download: एडमिड कार्ड डाउनलोड कैसें करें?
Step 1. सबसे पहलें नीचे गएँ लिंक पर क्लिक करके पूर्णिया यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना हैं।
Step 2 आपको मेनू ऑप्शन में एग्जामिनेशन फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा, अगर आप मोबाइल में वेबसाइट खोल रहें हैं तो ऊपर थ्री लाइन में क्लिक करना हैं फिर Exams & Results वाले ऑप्शन में Examination Form का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
Step 3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में यूजर नेम और पासवर्ड डालने से अपना पासवर्ड जरूर फॉर्मेट करें नहीं तो आप लॉगिन नहीं कर पाएँगें। लॉगिन बटन के आपको फॉर्मेट योर पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालने का एक बॉक्स मिलेगा उस पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डाल देना हैं, रजिस्ट्रेशन नंबर आपको रजिस्ट्रेशन कार्ड में मिल जाएँगा, उस रजिस्ट्रेशन नंबर को डाल देना हैं फिर नीचे रिसेट पासवर्ड पर क्लिक करना, आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएँगा और पासवर्ड password ही होता हैं।
Step 4. पासवर्ड रिसेट करने के बाद फिर से आप लॉगिन डेशबोर्ड में आ जाएँगें फिर यूजर नेम की जगह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड में password डालना हैं उसके नीचे अपना कॉलेज नाम का चयन करना हैं फिर नीचे लॉगिन पर क्लिक करना हैं तो आप लॉगिन वाले डेसबोड में आ जाएँगें।
Step 5. लॉगिन डेसबोड में सफलता पूर्वक लॉगिन होने के बाद आपको Admid Card Downlaod ऑप्शन में क्लिक करना, इसके Syllabus, Session, Course, Discipline, Semester और Type सेलेक्ट करना हैं और यदि बैक सेशन का हैं तो फिर Back सेलेक्ट करना है, उसके बाद Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, क्लिक करने के बाद आपका Open हो जाएँगा उसे आप Save भी कर सकतें हैं और Download भी कर सकतें हैं।

Purnea University Session 2024-2028 Part 1 Admid Card Download: Important Link
Downlaod Admid Card | Click Here |
Download Programme | |
Official Website | Click Here |
FAQ. Purnea University Session 2024-2028 Admid Card Download से जुड़ें सवाल और जबाब-
Q. पूर्णिया यूनिवर्सिटी सेशन 2024-28 पार्ट वन का एग्जाम कब से हैं?
Ans:– पूर्णिया यूनिवर्सिटी सेशन 2024-28 पार्ट वन का एग्जाम 27 नवम्बर 2024 से आरंभ हैं?
Q. पूर्णिया यूनिवर्सिटी सेशन 2024-28 पार्ट वन का एडमिड कार्ड कैसें डाउनलोड करें?
Ans:- पूर्णिया यूनिवर्सिटी सेशन 2024-28 पार्ट वन का एडमिड कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पूर्णिया यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट में आ जाना हैं, उसके बाद Exams & Results वाले ऑप्शन में Examination Form पर क्लिक करना हैं फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और password डाल लॉगिन करना हैं, लॉगिन होने के Admid कार्ड Download वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सारा डाटा फील Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, आपका Admid Card Download हो जाएँगा।
Q. पूर्णिया यूनिवर्सिटी का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
Ans:- पूर्णिया यूनिवर्सिटी का हेल्पलाइन नंबर 06454-223223 हैं?
More Latest Update:-
RRB ALP Admit Card Download 2024