Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024: छत्तीशगढ़ राज्य और जिला में स्वास्थ्य विभाग के 226 पदों में भर्ती आई

Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024: छत्तीशगढ़ राज्य और जिला में स्वास्थ्य विभाग के 226 पदों में भर्ती आई, जिसकी फॉर्म भरने के अंतिम तिथि 02 दिसम्बर 2024 हैं। आप इस जॉब के लिए पुरे भारत के किसी-भी राज्य से ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं, सिर्फ छत्तीशगढ़ उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क फ्री हैं और अन्य राज्य के लिए कुछ आवेदन शुल्क रखा गया हैं।

बात करें अगर शैक्षणिक योग्यता कि तो, अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता रखीं गई हैं। इस जॉब अप्लाई करनें के लिए उम्मीदवार स्वास्थ्य फील्ड से वह भी अप्लाई कर सकतें हैं और जो नॉन स्वास्थ्य फील्ड से वैसे उम्मीदवार भी इस जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।

संगठन का नामनेशनल हेल्थ मिशन, छत्तीशगढ़
आर्टिकल के प्रकारजॉब पोस्ट
जॉब के प्रकारसंविदा (अस्थाई)
कुल पद226
जॉब के स्थानछत्तीशगढ़
शैक्षणिक योग्यतापद अनुसार
आवेदन की अंतिम तिथि02 दिसम्बर 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटcghealth.nic.in

Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024-उम्र सीमा

  • न्यूनतम उम्र सीमा- 18 वर्ष (1 जनवरी 2024)
  • अधिकतम उम्र सीमा- 70 वर्ष
राज्य केटेगरी रुपया
छत्तीशगढ़ राज्य स्थाई निवासीसभी0 रुपया
अन्य राज्य के उम्मीदवारविकलांग / महिला100 रुपया (25 हजार से कम वेतन वाले पद)
200 रुपया (25 हजार से अधिक वेतन वाले पद)
UR300 रुपया (25 हजार से कम वेतन वाले पद)
400 रुपया (25 हजार से अधिक वेतन वाले पद)

Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024-महत्वपूर्ण तारिक़

  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 22 नवम्बर 2024
  • आवदेन की अंतिम तिथि:- 09 दिसम्बर 2024 (शाम 5 बजें तक)
  • आवेदन का तरीका:- ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड

State Level-

पद का नाम URSTSCOBCकुल पद
State Programme Manager – NHM10001
State Epidemiologist – NTEP10001
State Epidemiologist – IDSP10001
State Manager Account10001
State Consultant- RI10001
State Consultant- Procurement & Losistics (NTEP)10001
State Consultant- Bridge Course10001
State ConsultantI- EC/BCC10001
State Consultant-AMB10001
State Consultant- NUHM10001
Zonal Entomologist11002
Manager-Data (IDSP)10001
Programme Associate Vaccine & Logistics Management10001
Programme Associate – NVHCP10001
Programme Assistant QA10001
Accountant01001
Sr. Secretarial Assistant494017
Laboratory Supervisor01001
SDS Pharmacist10001
Laboratory Technician21014
Insect Collector10001
TOTAL23134141

Division एवं Districk Level-

पद का नाम कार्यक्रम URST SC OBCकुल पद
Microbiologist- C&DST (Raigarh)NTEP10001
District Programme ManagerNHM33118
District Manager – UrbanNUHM12104
Divisional Consultant (QA)QA12003
District Manager – AccountNHM22116
District Manager – DataNHM41218
District Manager – Training / HRNHM24118
District Manager – HospitalNHM04004
District Consultant- PCPNDTPC&PNDT01001
District Consultant – NTCP NTCP04228
District Miffobiologist- IDSPIDSP281112
District Consultant – RMNCH+ANHM10193537
District Epidemiologist -IDSPIDSP281112
Consultant – NVBDCPNVBDCP392216
Consultant- NLEPNLEP43029
Consultant -NPPCFNPPCF02002
Consultant -NCDNPCDCS03205
Consultant -Finance and LogisticsNPCDCS03003
District Consultant- Ayushman Bharat (HWC) cum NCD ConsultantHWC642214
Programme Associate – Biomedical EngineerNHM471315
TOTAL53872124185
Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024-मासिक वेतन

State Level Post-

Sr. No.पद का नाम मासिक वेतन
1State Programme Manager – NHM67,000 रुपया
2State Epidemiologist – NTEPif MBBS 60,000/- other than 40,000
3State Epidemiologist – IDSPif MBBS 60,000/- other than MBBS 45,000/-
4State Manager Account45,000/- रुपया
5State Consultant- RI45,000/- रुपया
6State Consultant- Procurement & Losistics (NTEP)45,000/- रुपया
7State Consultant- Bridge Course45,000/- रुपया
8State ConsultantI- EC/BCC45,000/- रुपया
9State Consultant-AMB45,000/- रुपया
10State Consultant- NUHM45,000/- रुपया
11Zonal Entomologist35,000/- रुपया
12Manager-Data (IDSP)34,000/- रुपया
13Programme Associate Vaccine & Logistics Management34,000/- रुपया
14Programme Associate – NVHCP34,000/- रुपया
15Programme Assistant QA24,500/- रुपया
16Accountant21,300/- रुपया
17Sr. Secretarial Assistant16,500/- रुपया
18Laboratory Supervisor21,000/- रुपया
19SDS Pharmacist16,500/- रुपया
20Laboratory Technician14,000/- रुपया
21Insect Collector12,600/- रुपया

Division एवं Districk Level-

Sr. No.पद का नाम मासिक वेतन
1Microbiologist- C&DST (Raigarh)if MBBS
60,000/-
other than
MBBS
40,000/-
2District Programme Manager52,000/- रुपया
3District Manager – Urban45,000/- रुपया
4Divisional Consultant (QA)40,000/- रुपया
5District Manager – Account35,000/- रुपया
6District Manager – Data35,000/- रुपया
7District Manager – Training / HR35,000/- रुपया
8District Manager – Hospital35,000/- रुपया
9District Consultant- PCPNDT35,000/- रुपया
10District Consultant – NTCP35,000/- रुपया
11District Miffobiologist- IDSPAs per NHM Differnical Salary Package
35,000/- रुपया
12District Consultant – RMNCH+A35,000/- रुपया
13District Epidemiologist -IDSP35,000/- रुपया
14Consultant – NVBDCP35,000/- रुपया
15Consultant- NLEP35,000/- रुपया
16Consultant -NPPCF35,000/- रुपया
17Consultant -NCD35,000/- रुपया
18Consultant -Finance and Logistics35,000/- रुपया
19District Consultant- Ayushman Bharat (HWC) cum NCD Consultant35,000/- रुपया
20Programme Associate – Biomedical Engineer30,000/- रुपया
Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024-आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज
  • मैट्रिक मार्कशीट
  • स्नातक या उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षों के मार्कशीट
  • जॉब से संबंधित कोर्स के प्रमाण-पत्र
  • छत्तीशगढ़ निवासियों के लिए समक्ष अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ स्थाई निवास प्रमाण-पत्र।
  • समक्ष अधिकारी द्वारा जारी किया जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • संबंधित काउंसिल का पंजीयन प्रमाण-पत्र (लागू हो तो)
  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण-पत्र (लागू हो तो)
  • पहचान पत्र में (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य, जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पता और फोटो हो।
  • एक्सपीरियंस प्रमाण-पत्र।

Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024-आवेदन हेतू जरूरी दस्तावेज

  1. यह जॉब एक संविदा (अस्थाई) बेस जॉब है।
  2. अभ्यर्थी को अंतिम तारीक से पहलें ऑनलाइन और ऑनलाइन एप्लीकेशन के साथ सभी दस्तावेज को संग्लन करकें स्पीड पोस्ट या खुद से जमा करना अनिवार्य हैं।
  3. आवेदन करतें समय जिस दस्तावेज की माँग हैं, उसे देना अनिवार्य हैं, उसके जगह में अन्य दस्तावेज वेध नहीं होगा।
  4. एक अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन कर सकतें हैं।
  5. किसी भी तरह से आधा-अधूरा एप्लीकेशन रद कर दिया जाएँगा।
  6. अन्य राज्य के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना अनिवार्य हैं और पेमेंट का रिफरेन्स नंबर देना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया करनें के बाद एप्लीकेशन को फाइनल सेव करना अनिवार्य हैं।
  • अन्य राज्य के अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा करने के बाद, पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करें फिर पेमेंट प्रोफ के Reference Numbar देने के बाद एप्लीकेशन को फाइनल सेव करें।
  • आप्लिकेशन को फाइनल सेव करके उसे डाउनलोड करके प्रिंट करें, फिर उसमें अभ्यर्थी आपने हस्ताक्षर करें फिर उस एप्लीकेशन फॉर्म को pdf फॉर्मेट में स्कैन कर अपलोड करें Final Sumbit करें।
  • Final Sumbit करने के बाद फाइनल हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन के साथ समस्त संग्लन सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेज के विभागीय के पते पर कार्यलय मिशन संचालक, राष्टीय स्वास्थ्य मिशन (छत्तीशगढ़), तीसरा मंजिल, स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर, अटल निगम, पिन- 492002 कार्यलय में।
Online ApplyRegistration | Login
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ. (Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024 से जुड़े सवाल और जबाब)

Q. Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024 में कुल कितने पद हैं?

Ans:- Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024 में कुल 226 पद हैं।

Q. Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024 की आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं?

Ans:- Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024 फॉर्म की ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 09 दिसम्बर 2024 हैं।

Q. Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024 का आवेदन करने का तरीका क्या हैं?

Ans:- Chhattisgarh Heath Mission Department Vacancy 2024 फॉर्म का आवेदन का तरीका ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों हैं। ऑनलाइन करने के बाद छत्तीशगढ़ के निम्न पते पर सभी दस्तावेज को अंतिम से पहले स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना जरूरी हैं।

अन्य लेटेस्ट जॉब-

यूपी शाहजहॉंपुर कस्तूरबा आवासीय स्कूल में शिक्षका, उर्दू, कंप्यूटर शिक्षका, रसोईयां, लेखपाल, चपरासी और चौकीदार भर्ती

बिहार मैट्रिक और इंटर पास छात्राओं को दुबारा मिलेंगा छात्रवृत्ति ऑनलाइन करनें का मौका

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024

Leave a Comment