PM Vidyalakshmi Scheme 2024: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत बिना किसी गारंटर के हाई एजुकेशन के लिए मिलेगा 10 लाख तक लोन

PM Vidyalakshmi Scheme 2024: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत बिना किसी गारंटर के हाई एजुकेशन के लिए मिलेगा 10 लाख तक लोन। अब पैसों की कमी वजह से नहीं रहेगा उच्च शिक्षा का सपना अधूरा। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत मिलेगा 10 लाख तक लोन जो, आपके सपना को पूरा करने में करेगा मदद।

PM Vidyalakshmi Scheme को 6 नवम्बर 2024 को केबिनेट में पास किया गया, जिसमें प्रति वर्ष 1 लाख स्टूडेंट को 10 लाख तक लोन देगी और कुल 22 लाख स्टूडेंट को लाभ देगीं, जिसमें 7.5 लाख रुपया की गारंटी बैंक को खुद सरकार देगी। अभ्यर्थी जिस बैंक से लोन लेना हैं, इस बैंक से एकीकृत डिजिटल फॉर्मेट में और कम समय में बैंक से लोन लें पाएँगें।

देश के बड़ी और अच्छी 860 शिक्षा संस्थान में स्टूडेंट अपने उच्च शिक्षा को पुरा कर पाएँगें। इस योजना के तहत सरकार कुल 3600 करोड़ रुपया खर्च करेगीं। जो स्टूडेंट सरकारी कॉलेज और टेक्निकल प्रोफेशनल कोर्स कर रहें और जिसके परिवार की सलाना आय 8 लाख से कम हैं वैसे स्टूडेंट इस योजना का लाभ लें पाएँगें।

PM Vidyalakshmi Scheme 2024: नोटिफिकेशन ओवरव्यू

संगठन का नामकेंद्र सरकार द्वारा
आर्टिकल के प्रकारसरकारी योजना
योजना का नामपीएम विद्यालक्ष्मी योजना
योजना का प्रकारएजुकेशन लोन
योजना की राशि10 लाख
कुल लाभार्थी22 लाख
कुल बजट3, 600 करोड़
कॉलेज की संख्या860
योजना केबिनेट पास की तारीक6 नवम्बर 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटvidyalakshmi.co.in

PM Vidyalakshmi Scheme 2024: कुल लोन राशि

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के प्रत्येक स्टूडेंट को 10 लाख तक लोन दी जाएगीं, जिसमें 7.5 लाख रुपया गारंटर रहेंगा, जिसमें ब्याज दरों में 3% की छूट भी मिलेगीं और लोन की राशि को जमा करने के समय में भी छूट मिलेगीं। लोन की यह राशि माफ नहीं होगा।

  • केबिनेट में पास की तारीक:- 06 नवम्बर 2024
  • आवेदन आरंभ की तिथि:- 08 नवम्बर 2024

PM Vidyalakshmi Scheme 2024: योजना का लक्ष्य

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लक्ष्य हैं, ऐसे छात्र जो पैसे की अभाव के कारण उच्च शिक्षा नहीं लें पाते थें, प्रगति की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाते थें और देश के लिए कुछ नहीं कर पाते थें, वैसे छात्र को इस योजना के तहत आगे बड़ सकेंगें।

आप इस योजना के तहत बिना गारंटर के किसी भी बैंक से डिजिटल तरीके से 10 लाख लोन लें सकेगें, जिसमें 7.5 लाख रूपये तक खुद सरकार बैंक को गारंटी देंगी और ब्याज में 3% की छूट भी देगीं और लोन चुकाने में भी समय की छूट देगीं।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • बैंक पासबुक
  • माता-पिता के आय प्रमाण-पत्र
  • 10वीं और 12वीं का मार्कशीट
  • आप किस पढ़ाई के लिए लोन लेना चाहते हैं, उस कोर्स का प्रवेश रसीद
  • आप भारत के नागरिक हो।
  • आपके परिवार के सलाना आय 8 लाख से कम हो।
  • जितने भी प्राइवेट और सरकारी उच्च शिक्षा संस्थान हैं, उनके अनुसार जो NIRF रैंकिंग के अनुसार पुरे भारत में 100 और राज्य में 200 से कम रहेंगें ऐसे छात्र चयन किये जायेंगें और यह रैंकिंग प्रत्येक वर्ष अपडेट कियें जाएँगें।
  • अभ्यर्थी के पास उच्च शिक्षा का प्रवेश रसीद होना अनिवार्य।
  • अभ्यर्थी अगर इस प्रकार का योजना का लाभ पहले से उठा रहें हैं तो फिर आप इस योजना का लाभ नहीं लें पाएँगें।

PM Vidyalakshmi Scheme 2024: ऑनलाइन आवेदन कैसें करें?

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का ऑनलाइन आवेदन इसके ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते हैं।

  1. पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का आवेदन करने के लिए पहलें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
  2. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पुरा करने के बाद रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड के माध्यम लॉगिन करें।
  3. सफलतापूर्वक लॉगिन करने के आपने बेसिक जानकारी प्रमाण-पत्र के भरें और बैंक की जानकारी भी भरें।
  4. अंत में जरूरी दस्तावेज को pdf फाइल में अपलोड करें फिर फाइनल सम्बिट करें।

PM Vidyalakshmi Scheme 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineRegistration | Login
Official WebsiteClick Here

Q. पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत कुल कितने तक लोन की राशि मिलेगीं?

Ans:- पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत कुल 10 लाख तक लोन की राशि मिलेगीं, जिसमें ब्याज के दरों में 3% की छूट भी मिलेंगीं।

Q. पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत कुल कितने छात्रों को लाभ मिलेगीं?

Ans:- पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत कुल 22 लाख छात्रों को लाभ मिलेगीं, जिसमें हर साल 1 लाख स्टूडेंट को लोन का लाभ दिया जाएँगा।

Q. पीएम विद्यालक्ष्मी योजना ऑनलाइन कब से होगा?

Ans:- पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का ऑनलाइन 08 नवम्बर 2024 से शरू कर दिया गया हैं।

Q. विद्यालक्ष्मी ऋण के लिए कौन पात्र हैं?

Ans:- आपके परिवार के सालाना आय 8 लाख से कम हो, आपके NIRF के अनुसार भारत में 100 तक और राज्य में 101 से 200 के बीच होना चाहिए और आपके पास उच्च शिक्षा का प्रवेश-पत्र होना अनिवार्य हैं।

More Latest Update:-

पीएम इंटर्नशिप योजना क्या हैं और फायदे।

झारखंड अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की और मिलेगी 15 लाख मुक्त इलाज का लाभ।

बिहार स्वास्थ्य विभाग में आई कुल 4500 पदों पर भर्ती

Leave a Comment